ETV Bharat / state

फुटबॉल प्लेयर रविन्द्र परते दे रहे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग, बिना जूता नहीं हो रही ठीक से प्रैक्टिस, खेल विभाग दिया मदद का आश्वासन - झंडा टोला

जिले के मोहगांव विकासखंड के झंडा टोला के बच्चे बिना खेल सामग्री और नंगे पैर फुटबॉल खेलने के लिए मजबूर हैं. जिला खेल विभाग से इन बच्चों को किसी प्रकार कोई सुविधाएं नहीं मुहैया करवाई गई हैं.

Players playing football without shoes
बिना जूते के फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ी
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:16 PM IST

मण्डला. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मोहगांव विकास खण्ड के ग्राम झंडा टोला में स्टेट लेबल फुटबॉल प्लेयर रविन्द्र परते अब अपने गांव के बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दे रहे हैं. वहीं गांव के मैदान में फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे बच्चों के पास न तो जूते की व्यवस्था है, और न ही खेलने की सामग्री है. लेकिन अव्यवस्थाओं और गरीबी के बीच भी खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के लिए तैयार हैं.

बिना जूते के बच्चे खेल रहे फुटबॉल
  • मजदूरों के बच्चों में विलक्षण प्रतिभा

यूं तो मण्डला जिले से दर्जनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना नाम कमा चुके हैं, लेकिन जिला खेल विभाग का इन खिलाड़ियों को तरासने में उनका कोई योगदान नहीं है. ग्राम चाबी झंडाटोला में क्रिकेट और फुटबॉल की ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाई जाए, तो अच्छा खेल सकते हैं. दरअसल गांव में रहने वाले ये बच्चे और इनका पूरा परिवार दिन भर मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं. यही वजह है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर बच्चे बिना जूते के ही फुटबॉल का जुनून जिंदा रखे हैं. इन बच्चों को ट्रेनिंग स्टेट फुटबॉल प्लेयर रविन्द्र परते दे रहे हैं.

  • उदासीनता के शिकार खिलाड़ी

इस गांव के स्टेट लेवल पर फुटबॉल खेल चुके रविन्द्र परते का कहना है कि यहां खिलाड़ियों को कोई सरकारी मदद या सामग्री नहीं मिलती. मनरेगा में मजदूरी करके खुद खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि जिले के खेल प्रेमियों ने आगे बढ़कर इन खिलाड़ियों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं और बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.


जिला खेल अधिकारी कहना है कि मोहगांव के क्वार्डिनेटर को सोमवार को जिला मुख्यालय बुलाकर स्टोर में उपलब्ध खेल समाग्री दे दी जाएगी. साथ ही जो सामग्री उपलब्ध नहीं है, उसके लिए प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा और खिलाड़ियों को पूरी मदद पहुंचाई जाएगी.

मण्डला. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मोहगांव विकास खण्ड के ग्राम झंडा टोला में स्टेट लेबल फुटबॉल प्लेयर रविन्द्र परते अब अपने गांव के बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दे रहे हैं. वहीं गांव के मैदान में फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे बच्चों के पास न तो जूते की व्यवस्था है, और न ही खेलने की सामग्री है. लेकिन अव्यवस्थाओं और गरीबी के बीच भी खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के लिए तैयार हैं.

बिना जूते के बच्चे खेल रहे फुटबॉल
  • मजदूरों के बच्चों में विलक्षण प्रतिभा

यूं तो मण्डला जिले से दर्जनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना नाम कमा चुके हैं, लेकिन जिला खेल विभाग का इन खिलाड़ियों को तरासने में उनका कोई योगदान नहीं है. ग्राम चाबी झंडाटोला में क्रिकेट और फुटबॉल की ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाई जाए, तो अच्छा खेल सकते हैं. दरअसल गांव में रहने वाले ये बच्चे और इनका पूरा परिवार दिन भर मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं. यही वजह है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर बच्चे बिना जूते के ही फुटबॉल का जुनून जिंदा रखे हैं. इन बच्चों को ट्रेनिंग स्टेट फुटबॉल प्लेयर रविन्द्र परते दे रहे हैं.

  • उदासीनता के शिकार खिलाड़ी

इस गांव के स्टेट लेवल पर फुटबॉल खेल चुके रविन्द्र परते का कहना है कि यहां खिलाड़ियों को कोई सरकारी मदद या सामग्री नहीं मिलती. मनरेगा में मजदूरी करके खुद खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि जिले के खेल प्रेमियों ने आगे बढ़कर इन खिलाड़ियों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं और बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.


जिला खेल अधिकारी कहना है कि मोहगांव के क्वार्डिनेटर को सोमवार को जिला मुख्यालय बुलाकर स्टोर में उपलब्ध खेल समाग्री दे दी जाएगी. साथ ही जो सामग्री उपलब्ध नहीं है, उसके लिए प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा और खिलाड़ियों को पूरी मदद पहुंचाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.