मंडला। अनलॉक 2.0 में सरकार ने बाजार और सार्वजनिक स्थलों को खोलने का फैसला किया है. लेकिन मंडला में सरपट दौड़ते वाहन और भीड़भाड़ वाले इलाकों ने कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं. मंडला जिले की पिंडरई ग्राम पंचायत व्यवसायिक दृष्टि से काफी महत्व रखता है और यहां थोक व्यापार का काम भी बहुत होता है. इसके साथ यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूसरे जिले से भी लोग यहां खरीदी करने आते हैं. लेकिन यहां न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा और न ही कोई मास्क लगाकर खरीददारी कर रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
क्षेत्र के दुकानदार अपनी दुकानदारी में इस कदर व्यस्त हैं कि वो दुकानों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दे रहे हैं और न यह देख रह हैं कि जो ग्राहक उनके दुकान पर आ रहा है वो मास्क लगाया भी है या नहीं. इसके साथ बाजार में फल विक्रेता की दुकान के सभी काउंटर भीड़ से भरे हुए हैं.
यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर एक ग्राहक दूसरे ग्राहक से इंच भर की दूरी भी नहीं बना रहा है. बाजार में बहुत कम लोग ही मास्क लगाए हुए हैं. जबकि नियमों के मुताबिक दुकानदारों की जबाबदारी है कि यदी कोई बिना मास्क आए तो उसे सामान ही नहीं देना है. वैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.