ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदा में किया स्नान

मंडला में मकर संक्रांति की मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. नगर के लगभग दर्जनभर घाटों पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजन- अर्चन कर दान भी किया.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 12:58 PM IST

people celebrated makarsankranti with huge pomp in mandla
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मंडला। मकर संक्रांति के मौके पर स्नान- दान का विशेष महत्व होता है. मंडला से होकर बहने वाली नर्मदा नहीं में भी भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान- ध्यान करने पहुंचे. अलसुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचने लगे. इस दौरान सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम नजर आए. तमाम घाटों पर लाइफ जैकेट के साथ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही.

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
इस अवसर पर जहां घाटों में लोगों ने स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया, तो वहीं पूजन- अर्चन कर गरीबों को दान दक्षिणा भी दी. मकर संक्रांति सूर्य देवता का सबसे बढ़ा त्योहार माना जाता है. इस दिन तिल और गुड़ का खास महत्व होता है, जिसके चलते लोगों ने तिल का उबटन लगा कर नर्मदा के रपटा घाट सहित त्रिवेणी संगम में पूरी भक्ति भाव से स्नान किया.

मंडला। मकर संक्रांति के मौके पर स्नान- दान का विशेष महत्व होता है. मंडला से होकर बहने वाली नर्मदा नहीं में भी भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान- ध्यान करने पहुंचे. अलसुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचने लगे. इस दौरान सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम नजर आए. तमाम घाटों पर लाइफ जैकेट के साथ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही.

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
इस अवसर पर जहां घाटों में लोगों ने स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया, तो वहीं पूजन- अर्चन कर गरीबों को दान दक्षिणा भी दी. मकर संक्रांति सूर्य देवता का सबसे बढ़ा त्योहार माना जाता है. इस दिन तिल और गुड़ का खास महत्व होता है, जिसके चलते लोगों ने तिल का उबटन लगा कर नर्मदा के रपटा घाट सहित त्रिवेणी संगम में पूरी भक्ति भाव से स्नान किया.
Intro:मंडला में मकर संक्रांति की अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई नगर के लगभग दर्जनभर नर्मदा घाटो में इस अवसर पर भीड़ देखी गई जहां स्नान के बाद लोगों ने पूजन अर्चन किया और दान भी किया


Body:मकर संक्रांति में नर्मदा नदी,सरोवर ,तालाब आदि में डुबकी लगाने का खास महत्व है मण्डला में भी नर्मदा के घाटों में मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा और वे तड़के से ही नर्मदा स्नान करते देखे गए इस अवसर पर जहां घाटों में लोगों ने स्नान के बाद सूर्य को अर्ध दिया उसके बाद पूजन अर्चन कर गरीबों को दान दक्षिणा भी दी मकर संक्रांति मैं धनु राशि से निकल कर सूर्य कुंभ मकर राशि में प्रवेश करता है और यह सूर्य देवता का सबसे बढ़ा त्योहार माना जाता है इस दिन तिल और गुड़ का खास महत्व होता है जिसके चलते लोगों ने तिल का उबटन तन पर लगा कर नर्मदा के रपटा घाट सहित त्रिवेणी संगम में पूरी भक्ति भाव से स्नान किया


Conclusion:खास पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा खास व्यवस्थाएं की गई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल गस्ती देता हुआ नजर आया वही नगर पालिका प्रशासन के द्वारा भी अपने कर्मचारियों को नगर के सभी घाटों पर तैनात किया गया था जिसके चलते यहां साफ सफाई का खास ध्यान रखा गया ।

वॉक थ्रू
मयंक तिवारी संवाददाता मंडला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.