मण्डला। जिले में किसानों से 20 जनवरी तक ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. जहां अब तक 11 जिलों में 9 लाख क्विवंटल धान खरीदी जा चुकी है. किसानों की मानें तो खरीदी केंद्र में वसूली से लेकर भुगतान में देरी जैसी समस्याओं के बीच यह खरीदी चल रही है.
बता दें कि जिले में अब तक 9 लाख टन धान खरीदी जा चुकी है, लेकिन किसानों की मुसीबतें अब तक खत्म नहीं हुई हैं और धान बेचने को लेकर अब तक किसान परेशान ही हो रहे हैं.
वहीं बात नियमों की करें, तो खरीदी केंद्र में लगाए गए चार्ट के हिसाब से किसी भी तरह की ढुलाई, सफाई या फिर बारदाने में छपाई की वसूली किसानों से नहीं की जानी चाहिए, लेकिन जगह की कमी होने के कारण धान को दूर उतारे जाने से और पल्लेदारों को पैसे देने के नाम पर यहां किसानों से वसूली चल रही है, जिसका जवाब खरीदी केंद्र प्रभारी के पास भी नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में लाया गया है और किसानों के साथ किसी भी तरह की अतिरिक्त वसूली नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.