ETV Bharat / state

20 जनवरी से बंद होगी धान खरीदी, भुगतान से लेकर अवैध वसूली बनी किसानों की मुसीबत - जिला आपूर्ति अधिकारी

पहले धान की खरीदी देरी से शुरू होना, फिर बेमौसम बरसात, कभी बारदाने की कमी तो कभी खरीदी केंद्र में खरीदी गई धान का उठाव और परिवहन की समस्याओं से जूझता अन्नदाता, ये दिक्कतें हमेशा बनी रही है और अब मण्डला में 20 जनवरी को धान की खरीदी समाप्त हो रही है, जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Paddy purchase will stop from January 20
20 जनवरी से बंद होगी धान की खरीदी
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 4:27 PM IST

मण्डला। जिले में किसानों से 20 जनवरी तक ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. जहां अब तक 11 जिलों में 9 लाख क्विवंटल धान खरीदी जा चुकी है. किसानों की मानें तो खरीदी केंद्र में वसूली से लेकर भुगतान में देरी जैसी समस्याओं के बीच यह खरीदी चल रही है.

20 जनवरी से बंद होगी धान खरीदी

बता दें कि जिले में अब तक 9 लाख टन धान खरीदी जा चुकी है, लेकिन किसानों की मुसीबतें अब तक खत्म नहीं हुई हैं और धान बेचने को लेकर अब तक किसान परेशान ही हो रहे हैं.

वहीं बात नियमों की करें, तो खरीदी केंद्र में लगाए गए चार्ट के हिसाब से किसी भी तरह की ढुलाई, सफाई या फिर बारदाने में छपाई की वसूली किसानों से नहीं की जानी चाहिए, लेकिन जगह की कमी होने के कारण धान को दूर उतारे जाने से और पल्लेदारों को पैसे देने के नाम पर यहां किसानों से वसूली चल रही है, जिसका जवाब खरीदी केंद्र प्रभारी के पास भी नहीं है.

वहीं दूसरी तरफ जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में लाया गया है और किसानों के साथ किसी भी तरह की अतिरिक्त वसूली नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

मण्डला। जिले में किसानों से 20 जनवरी तक ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. जहां अब तक 11 जिलों में 9 लाख क्विवंटल धान खरीदी जा चुकी है. किसानों की मानें तो खरीदी केंद्र में वसूली से लेकर भुगतान में देरी जैसी समस्याओं के बीच यह खरीदी चल रही है.

20 जनवरी से बंद होगी धान खरीदी

बता दें कि जिले में अब तक 9 लाख टन धान खरीदी जा चुकी है, लेकिन किसानों की मुसीबतें अब तक खत्म नहीं हुई हैं और धान बेचने को लेकर अब तक किसान परेशान ही हो रहे हैं.

वहीं बात नियमों की करें, तो खरीदी केंद्र में लगाए गए चार्ट के हिसाब से किसी भी तरह की ढुलाई, सफाई या फिर बारदाने में छपाई की वसूली किसानों से नहीं की जानी चाहिए, लेकिन जगह की कमी होने के कारण धान को दूर उतारे जाने से और पल्लेदारों को पैसे देने के नाम पर यहां किसानों से वसूली चल रही है, जिसका जवाब खरीदी केंद्र प्रभारी के पास भी नहीं है.

वहीं दूसरी तरफ जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में लाया गया है और किसानों के साथ किसी भी तरह की अतिरिक्त वसूली नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

Intro:मण्डला जिले में किसानों से 20 जनवरी तक ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जाएगी अब तक जिले में 9 लाख किवंटल धान खरीदी जा चुकी है लेकिन किसानों की माने तो खरीदी केंद्र में बसूली से लेकर भुगतान में देरी जैसी समस्याओं के बीच यह खरीदी चली है


Body:पहले धान की खरीदी देरी से शुरू होना, फिर बेमौषम की बरसात,कभी वरदाने की कमी तो कभी खरीदी केंद्र में खरीदी गई धान का उठाव और परिवहन की समस्याओं से जूझता अन्नदाता, ये दिक्कतें हमेसा बनी रहीं और अब 20 जनवरी को धान की खरीदी समाप्त हो रही है । जिले में अब तक 9 लाख टन धान खरीदी जा चुकी है लेकिन किसानों की मुसीबतें अब तक खत्म नहीं हुई और धान बेचने लेकर अब तक किसान परेशान ही हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है उपार्जन केंद्र खैरी का जहाँ किसानों से धान की एक स्थान से दूसरे स्थान तक धुलाई,उसकी सफाई और वरदाने में छापा लगाने के नाम पर लगभग 15 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बसूला जा रहा है जहाँ धान बेचने आए किसानों का कहना है कि हर तरह का बोझ किसानों पर ही मढ़ दिया जाता है,दूसरी तरफ सुविधाओं के नाम पर यहाँ पानी तक कि व्यवस्था नहीं है और जगह न होने के चलते धान दूर उतारनी पड़ती है जिसकी ढुलाई अलग से किसानों से ही बसूली जाती है,साथ ही किसानों का कहना है कि खरीदी की डेट आगे बढ़ाई जानी चाहिए जिससे बचे हुए किसान भी अपनी धान बेच सकें


Conclusion:बात नियमों की करें तो खरीदी केंद्र में लगाए गए चार्ट के हिसाब से किसी भी तरह की ढुलाई, सफाई या फिर वरदाने में छपाई की बसूली किसानों से नहीं की जानी चाहिए लेकिन जगह की कमी के कारण धान दूर उतारे जाने और पल्लेदारों को पैसे देने के नाम पर यहाँ किसानों से बसूली चल रही जिसका जबाब खरीदी केंद्र प्रभारी के पास भी नहीं दूसरी तरफ जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि आपने मामले को संज्ञान में लाया है किसानों से किसी तरह की अतिरिक्त बसूली नहीं कि जानी चाहिए इसकी जाँच कराई जाएगी।

बाईट--दीपक साहू किसान
बाईट--विनय कुमार पटेल,किसान
बाईट--नरेन्द्र पटेल,किसान
बाईट--कैलास पटेल,धान खरीदी केंद्र प्रभारी खैरी
बाईट--ओ पी पांडे,जिला आपूर्ति अधिकारी
Last Updated : Jan 18, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.