ETV Bharat / state

ओबीसी की हो पृथक जनगणना, वरना होगा बहिष्कार

साल 2021 में होने वाली जनगणना में ओबीसी की पृथक जनगणना कराये जाने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:52 PM IST

OBC mahasabha warns of boycott of Census 2021
ओबीसी की हो पृथक जनगणना

मंडला। इस साल होने वाली जनगणना में अलग से ओबीसी का कॉलम न होने को लेकिर ओबीसा महासभा ने विरोध जताया है. महासभा ने शनिवार को कई कार्यकर्ताओं के साथ मंडला कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ओबीसी महासभा के अध्यक्ष कुज बिहारी पटेल ने चेतावनी दी की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो महासभा जनगणना 2021 का बहिष्कार करेगा.

ओबीसी की हो पृथक जनगणना

जनगणना फॉर्म के कमेंट सेक्सन में ओबीसी के लिए पृथक से कोई कॉलम नहीं है, बल्कि कॉलम नं 13 में एसटी, एससी और सामान्य वर्ग की जानकारी मांगी गई है, जबकी ओबीसी वर्ग भी पूर्व से पृथक जनगणना की मांग कर रहा था.

मंडला। इस साल होने वाली जनगणना में अलग से ओबीसी का कॉलम न होने को लेकिर ओबीसा महासभा ने विरोध जताया है. महासभा ने शनिवार को कई कार्यकर्ताओं के साथ मंडला कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ओबीसी महासभा के अध्यक्ष कुज बिहारी पटेल ने चेतावनी दी की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो महासभा जनगणना 2021 का बहिष्कार करेगा.

ओबीसी की हो पृथक जनगणना

जनगणना फॉर्म के कमेंट सेक्सन में ओबीसी के लिए पृथक से कोई कॉलम नहीं है, बल्कि कॉलम नं 13 में एसटी, एससी और सामान्य वर्ग की जानकारी मांगी गई है, जबकी ओबीसी वर्ग भी पूर्व से पृथक जनगणना की मांग कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.