मंडला। जिले के मवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सठिया और बसनी के बीच के जंगल में इमारती और जलाऊ लकड़ी नक्सलियों ने जला दी. इसके साथ ही जंगलों की चल रही कटाई के विरोध में पेड़ों पर नक्सली पर्चे चिपका कर भाग गए. इसमें वन विभाग को दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. घटना की जिम्मेदारी माओवादी बोड़ला एरिया कमेटी ने ली है.
माओवादी बोडला एरिया कमेटी के द्वारा इसकी जिम्मेदारी ली गयी है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस थाने को दी गई और हॉक फोर्स के साथ पुलिस जंगल में नक्सलियों की सर्चिंग में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों द्वारा की गई वारदात पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.
नक्सलियों के द्वारा पेड़ों पर चिपका पर्चों में जंगलों की कटाई का विरोध करते हुए लिखा गया है कि जल, जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक है और बिना उन्हें विश्वास में लिए जंगलों की कटाई की जा रही है. आदिवासियों को मजदूरी का सही दाम नहीं दिया जा रहा और कहीं ना कहीं आदिवासियों का इससे नुकसान हो रहा है. जिसका वे विरोध करते हैं.