मंडला। राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 पर आज लंबा जाम देखने को मिला, जिसके चलते एक घंटे तक आवाजाही पूरी तरह से बाधित रही. जाम में फंसे लोगों को काफी देर इंतजार करना पड़ा. दरअसल जबलपुर- रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बीजाडांडी थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही के पास एक ट्राला से भारी भरकम मशीन रोड के बीचों बीच गिर गई. गनीमत ये रही की, उस वक्त ट्राला के आसपास कोई वाहन नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
सड़क के बीचों बीच गिरी मशीन के चलते हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. आज उक्त मशीन को दो क्रेन की मदद से उठाया गया, जिसके कारण एक घंटे तक आवाजाही बाधित रही, मशीन के उठने के बाद जाम खुला, तो गाड़ियों का आना- जाना शुरु हुआ.