मंडला। रविवार को मंडला नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों सहित जिले के कई ग्रामों के लोग फुल्की खाने से बीमार हुए थे. जिनको परिवार व ग्रामीणों जनों ने उन्हें आननफानन में स्थानीय सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल भर्ती कराया. वहीं देर शाम तकमरीजो का आंकड़ा बढ़ता चला गया. इसे देखकर डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पैर फूलने लगे और यह खबर देखते ही देखते जिले भर सहित पूरे प्रदेश में फैल गईं.
विधायक की कलेक्टर से नोकझोंक : इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले सक्रिय हो गए और देर रात्रि में ही नारायणगंज सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे गये. मरीजों का इलाज न होते देख विधायक ने तत्काल जिला कलेक्टर को फोन किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर तीखी नोकझोंक भी हुई. मरीजो का आकंड़ा यही नही रुका रविवार को यह आंकड़ा एक सैकड़ा से पार निकल गया. वहीं जिला प्रशासन पर विपक्ष और कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले के बढ़ते दवाब के चलते जिला कलेक्टर हर्षिका सिंहमरीजो का हाल जानने जिला अस्पताल पहुँचीं.
मंडला में जहरीली फुल्की का कहर, कई गांवों के 30 से अधिक लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार
अस्पताल पहुंची कलेक्टर : कलेक्टर ने मरीजो का हालचाल जाना. कलेक्टर ने बताया कि फ़ूडपोजिंग 84 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए. साथ ही 31 मरीज नारायणगंज सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए. उन्होंने बताया कि संबंधित फुल्की वाले के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है और सैंपल लेकर जांच की जा रही है. अगर जरूरत पड़ती है तो ऐसे खाद्य पदार्थों पर आगामी आदेश तक रोक भी लगाई जा सकती है. (Mandla food poisoning) (Poisonous phulki in mandla) (Mandla food poisoning) (Mandla poisonous phulki) (Hot talk MLA and Collector)