ग्वालियर/मंडला। ग्वालियर मे गोले का मंदिर चौराहे पर भी क्षत्रिय समाज और करणी सेना के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. जिससे शहर के इस मुख्य चौराहे के चारों मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. चक्काजाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. चक्काजाम क्षत्रिय महासभा और करणी सेना से जुड़े राजा चौहान के नेतृत्व में किया गया.
कड़ी मशक्कत के बाद खुला जाम : प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि सुखदेव सिंह के हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए और अगर पुलिस ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो आरोपियों को हमारे हवाले कर दिया जाए. अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे लोगों ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर संजीव जैन को ज्ञापन भी दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चक्का जाम खुलवाया. बता दें कि इस मामले को लेकर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मंडला में भी रोष : मंडला जिले में भी राजपूत क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेवा परिवार ने राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कराई जाए. करणी सेना परिवार के लोगों का कहना है कि दादा सुखदेव सिंह विगत 3 वर्षों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे किंतु उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई, जो अधिकारी इस कृत्य में संलिप्त हैं उन्हें तत्काल जांच कर निलंबित किया जाए.