मण्डला। मध्यप्रदेश सरकार जिले के अनुसूचित जन जाति के बेरोजगार युवक युवतियों के पास रोजगार से जुड़ने और स्वयं का व्यवसाय खोलने का सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रही है. जिसके तहत एमपी कॉन लिमिटेड के जरिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए जिले में साक्षत्कार जारी हैं.
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा प्रायोजित और एमपी कॉन के द्वारा आयोजित अनुसूचित जनजाति के लिए दो से साढ़े तीन महीने की ट्रेनिंग जल्द ही मण्डला जिले के चुनिंदा सेंटर में प्रारम्भ होगी. जिसमें इलेक्ट्रीशियन, राजमिस्त्री और कारपेंटर के काम की ट्रेनिंग को बेरोजगार युवक युवतियों को दी जाएगी जिसके बाद वे आगे चल कर खुद का व्यवसाय भी खोल सकते हैं.
इन प्रशिक्षण के लिए आयोजित युवक युवतियों के इंटरव्यू में आए अधिकरियों के अनुसार ट्रेनिंग के बाद लीड बैंक इन्हें लोन भी दिलवाएगा जिससे कि व्यवसाय प्रारम्भ करने में इन बेरोजगारों को परेशानी न हो. अनुसूचित जन जाती के लिए इन प्रशिक्षण शिविरों के लिए 30-30 के बैच बनाए जाएंगे और सभी को निशुल्क ट्रेनिंग देने के बाद सफल उम्मीदवारों को एक हजार रुपये स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.