मंडला। मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रभारी और उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने मंडला पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल तक देश को लूटने वाली कांग्रेस पीएम मोदी को चौकीदार चोर कह रही है.
स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश सरकार पर कहा कि वह किसानों के साथ छलावा कर रही है. वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा 72 हज़ार रुपए हर साल देने की योजना को भी झूठ का पुलिंदा बताया है. दरअसल, स्वतंत्र देव सिंह ने मंडला पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की समीक्षा की.
इस दौरान प्रदेश लोकसभा प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कराए गए विकास कार्य और उनकी देश विदेश की नीतियों को लेकर वे चुनावी मैदान में जाएंगे और जनता से वोट मांगेंगे. बता दें मंडला से सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते की राह इस बार आसान नहीं है. हालांकि कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. फिर भी बीते विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लचर प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी उस प्रदर्शन को दोहराना नहीं चाहेगी. इसकी वजह है कि बीजेपी के पास 8 में से सिर्फ दो विधानसभा सीट है.