मंडला। जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जाटिया द्वारा CAA और NRC के खिलाफ फिल्म छपाक के दौरान डाली गई एक विवादित पोस्ट पर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय में राज्य सरकार से जबाब मांगा है. जिसके बाद कलेक्टर की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. वहीं मामले में जिला BJP के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी का कहना है कि निश्चित ही ऐसे किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई होनी ही चाहिए, जो भारत के कानून का विरोध करता हो.
कलेक्टर ने अपने फेसबुक से फिल्म छपाक की रिलीज से पहले इस फिल्म के पोस्टर के साथ फेसबुक पर लिखा था कि तुम कितना भी विरोध करो हम तो देखेंगे छपाक. जिसके बाद लोगों ने उसकी पोस्ट पर सर्मथन और विरोध में कमेंट्स किये थे. ऐसे ही एक कमेंट् का जबाब देते हुए जगदीश चन्द्र जाटिया ने लिखा था कि मैं तो CAA और NRC को भी नहीं मानता, जिसकी बहुत आलोचना भी हुई थी.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान हों या फिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह सभी ने जगदीश चन्द्र जाटिया को आड़े हाथ लिया था और इस बात की शिकायत भी की गई थी. बीजेपी का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी को किसी भी देश के कानून के खिलाफ नहीं करनी चाहिए, जिसके बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने राज्य सरकार से मंडला कलेक्टर की टिप्पणी पर जबाब मांगा है.