ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर का खुलासा: डायन करती थी जादू टोना, परिवार के 2 लोगों ने ही कर दी हत्या - मंडला क्राइम न्यूज

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हुए तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. एक आदिवासी परिवार के तीन सदस्यों की गला रेत का हुई हत्या की वजह जादू-टोना था. मृतकों के परिवार के ही दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. (Mandla triple murder case)

Mandla triple murder case
ट्रिपल मर्डर का खुलासा
author img

By

Published : May 18, 2022, 1:36 PM IST

Updated : May 18, 2022, 2:37 PM IST

जबलपुर/मंडला। वही हुआ जिसका शुरू से अंदाजा लगाया जा रहा था, पूरे गांव मे चर्चा थी कि वह औरत डायन थी जादू टोना करती है इसलिए उसकी हत्या हुई है. पुलिस की जांच में भी अभी तक कुछ इस तरह का खुलासा भी हुआ है कि जिन्होंने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है वह एक ही परिवार के हैं. पारिवारिक विद्वेष के कारण ही हत्या हुई है. हालांकि बुधवार शाम तक मंडला पुलिस इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने की बात कह रही है. मंडला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी मीडिया को दी.

जादू टोना करने वालो से घिरा हुआ है पातादेई गांव: जानकारी के मुताबिक मंडला जिले के मोहगांव थाना का पातादेई गांव जादू टोना करने वाला से घिरा हुआ है,बताया जाता है कि यहां रहने वाले कुछ लोगों को जादू टोने में इतनी महारथ हासिल किए है कि व्यक्ति के पैरों की धूल उठाकर जादू का खेल कर जाते हैं. तकरीबन 100 से 150 परिवार वालों की यह आदिवासी बस्ती है. जहां पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास एक से बढ़कर एक जादू टोने की विद्या है.

Bhopal RKDF fraud: हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए डिग्री के सौदागर, आरकेडीएफ के वाइस चांसलर और पूर्व वाइस चांसलर अरेस्ट

मृतक महिला को भी जादू टोने में था महारथ हासिल: गांव में चल रही चर्चा के मुताबिक, सुकरती बाई को जादू टोने में महारथ हासिल है उसके पास जादू की कई तकनीकें रही हैं. यही वजह सामने आ रही है कि हत्यारों ने नर्मद और उसकी नातिन महिमा की धारदार हथियार से हत्या की. जबकि सुकरती बाई का सिर काटकर ले गए और दूर पेड़ पर लटका दिया. बताया जा रहा है कि इस हत्या के मामले में पुलिस ने खेतु वरकड़े और मोतीलाल वरकड़े को गिरफ्तार भी किया है.

मंगलवार की सुबह छत पर मिली 3 लाशें: 62 वर्षीय नर्मद अपनी पत्नी सुकरती भाई और नातिन महिमा के साथ छत पर सो रहे थे सुबह जब उनकी बहू छत पर आई तो देखा कि तीनों की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है. जबकि सुकरति बाई का सिर धड़ से अलग है, घटना की जानकारी तुरंत ही मंडला थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मंडला एसपी सहित मोहगांव थाने का अमला मौके पर पहुंचा. वहीं स्थानीय विधायक अशोक मर्सकोले भी घटनास्थल पहुंचे थे.

(Mandla triple murder case)

जबलपुर/मंडला। वही हुआ जिसका शुरू से अंदाजा लगाया जा रहा था, पूरे गांव मे चर्चा थी कि वह औरत डायन थी जादू टोना करती है इसलिए उसकी हत्या हुई है. पुलिस की जांच में भी अभी तक कुछ इस तरह का खुलासा भी हुआ है कि जिन्होंने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है वह एक ही परिवार के हैं. पारिवारिक विद्वेष के कारण ही हत्या हुई है. हालांकि बुधवार शाम तक मंडला पुलिस इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने की बात कह रही है. मंडला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी मीडिया को दी.

जादू टोना करने वालो से घिरा हुआ है पातादेई गांव: जानकारी के मुताबिक मंडला जिले के मोहगांव थाना का पातादेई गांव जादू टोना करने वाला से घिरा हुआ है,बताया जाता है कि यहां रहने वाले कुछ लोगों को जादू टोने में इतनी महारथ हासिल किए है कि व्यक्ति के पैरों की धूल उठाकर जादू का खेल कर जाते हैं. तकरीबन 100 से 150 परिवार वालों की यह आदिवासी बस्ती है. जहां पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास एक से बढ़कर एक जादू टोने की विद्या है.

Bhopal RKDF fraud: हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए डिग्री के सौदागर, आरकेडीएफ के वाइस चांसलर और पूर्व वाइस चांसलर अरेस्ट

मृतक महिला को भी जादू टोने में था महारथ हासिल: गांव में चल रही चर्चा के मुताबिक, सुकरती बाई को जादू टोने में महारथ हासिल है उसके पास जादू की कई तकनीकें रही हैं. यही वजह सामने आ रही है कि हत्यारों ने नर्मद और उसकी नातिन महिमा की धारदार हथियार से हत्या की. जबकि सुकरती बाई का सिर काटकर ले गए और दूर पेड़ पर लटका दिया. बताया जा रहा है कि इस हत्या के मामले में पुलिस ने खेतु वरकड़े और मोतीलाल वरकड़े को गिरफ्तार भी किया है.

मंगलवार की सुबह छत पर मिली 3 लाशें: 62 वर्षीय नर्मद अपनी पत्नी सुकरती भाई और नातिन महिमा के साथ छत पर सो रहे थे सुबह जब उनकी बहू छत पर आई तो देखा कि तीनों की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है. जबकि सुकरति बाई का सिर धड़ से अलग है, घटना की जानकारी तुरंत ही मंडला थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मंडला एसपी सहित मोहगांव थाने का अमला मौके पर पहुंचा. वहीं स्थानीय विधायक अशोक मर्सकोले भी घटनास्थल पहुंचे थे.

(Mandla triple murder case)

Last Updated : May 18, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.