जबलपुर/मंडला। वही हुआ जिसका शुरू से अंदाजा लगाया जा रहा था, पूरे गांव मे चर्चा थी कि वह औरत डायन थी जादू टोना करती है इसलिए उसकी हत्या हुई है. पुलिस की जांच में भी अभी तक कुछ इस तरह का खुलासा भी हुआ है कि जिन्होंने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है वह एक ही परिवार के हैं. पारिवारिक विद्वेष के कारण ही हत्या हुई है. हालांकि बुधवार शाम तक मंडला पुलिस इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने की बात कह रही है. मंडला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी मीडिया को दी.
जादू टोना करने वालो से घिरा हुआ है पातादेई गांव: जानकारी के मुताबिक मंडला जिले के मोहगांव थाना का पातादेई गांव जादू टोना करने वाला से घिरा हुआ है,बताया जाता है कि यहां रहने वाले कुछ लोगों को जादू टोने में इतनी महारथ हासिल किए है कि व्यक्ति के पैरों की धूल उठाकर जादू का खेल कर जाते हैं. तकरीबन 100 से 150 परिवार वालों की यह आदिवासी बस्ती है. जहां पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास एक से बढ़कर एक जादू टोने की विद्या है.
मृतक महिला को भी जादू टोने में था महारथ हासिल: गांव में चल रही चर्चा के मुताबिक, सुकरती बाई को जादू टोने में महारथ हासिल है उसके पास जादू की कई तकनीकें रही हैं. यही वजह सामने आ रही है कि हत्यारों ने नर्मद और उसकी नातिन महिमा की धारदार हथियार से हत्या की. जबकि सुकरती बाई का सिर काटकर ले गए और दूर पेड़ पर लटका दिया. बताया जा रहा है कि इस हत्या के मामले में पुलिस ने खेतु वरकड़े और मोतीलाल वरकड़े को गिरफ्तार भी किया है.
मंगलवार की सुबह छत पर मिली 3 लाशें: 62 वर्षीय नर्मद अपनी पत्नी सुकरती भाई और नातिन महिमा के साथ छत पर सो रहे थे सुबह जब उनकी बहू छत पर आई तो देखा कि तीनों की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है. जबकि सुकरति बाई का सिर धड़ से अलग है, घटना की जानकारी तुरंत ही मंडला थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मंडला एसपी सहित मोहगांव थाने का अमला मौके पर पहुंचा. वहीं स्थानीय विधायक अशोक मर्सकोले भी घटनास्थल पहुंचे थे.
(Mandla triple murder case)