मंडला। एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जीरो टॉलरेंस की बातें करते थकते नहीं, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में मंडला जिला प्रदेश में नंबर वन पर चल रहा है. जिले के बिछिया विकासखंड में इस समय जमकर निर्माण कार्यों पर भ्रष्टाचार हो रहा है. बिल्डिंग निर्माण हो, अमृत सरोवर हो या सड़क का कार्य हो सब पर शासन प्रशासन आंख बंद किए हुए है और ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है. मगर किसी को कोई सुध लेने कि फुर्सत नहीं, सब अपने अपने कमीशन लेकर बैठ गए है.
शिवराज के राज में घटिया निर्माण: ऐसा ही एक मामला बिछिया विकासखंड के करंजिया ग्राम पंचयात का सामने आया है. जहां पोषक ग्राम विरसा में एक स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है, जो घटिया रेत और घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा चोरी की बिजली का उपयोग भी किया जा रहा है. इसी ग्राम पंचायत के सामने ही एक उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. उसमें भी घटिया काम ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है, जिसकी शिकायत सरपंच खुद अपने पंचों के साथ कलेक्टर मंडला को शिकायत की. मगर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई. कई बार सरपंच के द्वारा ठेकेदार को बोला गया की तराई अच्छे से किया जाए पर बगैर तराई के निर्माण कार्य चल रहा है.
पढ़ें ये खबरें... |
कमीशनखोरी के चलते घटिया निर्माण: ग्रामीणों का कहना है कि जनपद CEO को भी इसकी शिकयत की पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिछिया विकासखंड पर हो रहे निर्माण कार्यों पर भ्रष्टाचार पर कब लगेगी लगाम. या फिर ऐसे ही कमीशनखोरी के चलते घटिया निर्माण होते रहेंगे और आला अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अपनी तिजोरिया भरते रहेंगे.