मंडला। मध्यप्रदेश में गली-मोहल्ले व हाइवे की सड़कों के किनारे शराब बिक्री को लेकर पाबंदी सिर्फ कागजों तक सीमित है. क्योंकि शराब के ठेकदार अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते है.अभी तक आपने धार्मिक, राजनीतिक और अन्य विशेष आयोजनों मे पर्चे मकानों मे चस्पा हुए देखे होंगे, लेकिन इस मोहल्ले के मकानों पर लगे पर्चे आप देख रहे हैं, वह अनोखा है. मंडला के रानी अवंती बाई वार्ड मे ये पोस्टर पूरे मंडला मे चर्चा का विषय बन गए हैं. मोहल्ले मे चस्पा किए हुए पोस्टर अवैध शराब को लेकर हैं.
घरों में पिलाई जाती है शराब : रहवासियों का आरोप है कि मोहल्ले में मकानों में शराब पिलाई और बेची जाती है. जिसे लेकर मोहल्ले के लोगों ने आक्रोशित होकर घरों पर पोस्टर लगाए हैं. इसमें लिखा है मोहल्ले में शराब बिक रही है. इसलिये मकान बिकाऊ है. बता दें कि मंडला जिले मे अवैध शराब का करोबार फलफूल रहा है. मोहल्लों में शराब बेची और पिलाई जा रही है. शराब बिकने को लेकर मोहल्ले के वासियों ने मुहिम छेड़ी है. अवैध शराब के अड्डों को लेकर घरों पर पोस्टर लगाए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कई जगहों पर शिकायत : लोगों का कहना है कि हम ऐसे मोहल्ले में नहीं रहेंगे, जहां शराब बिकती हो. इसलिये हमने पर्चा चिपकाया. मोहल्ले का वातावरण दूषित होता जा रहा है. वहीं शराब बेचने वालों द्वारा अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रेप करन की धमकी दी जाती है. इस सारे घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महिला बाल विकास कार्यालय मे कर दी गई है. घटनाक्रम पर कोतवाली निरीक्षक शफीक खान का कहना है कि शिकायत हमें प्राप्त हुई. पुलिस मौके पर भी पहुंची थी, लेकिन कहीं शराब जब्त नहीं हुई.