मण्डला| शनिवार को मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते पार्लियामेंट्री मीटिंग में शामिल होने दिल्ली पहुंचे. जिसके बाद फग्गन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की है.
दिल्ली पहुंच कर फग्गन सिंह ने नितिन गडकरी से उनके आवास में मुलाकात कर जीत की बधाई दी. साथ ही फग्गन सिंह ने नितिन गड़करी को मण्डला-जबलपुर नेशनल हाईवे जो पिछले साढ़े 4 साल से बन रहा है और इसके चलते क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए सड़क मार्ग के कार्य को जल्द पूरा कराने की बात की है.
गडकरी ने मण्डला-जबलपुर मार्ग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग से तुरंत चर्चा की. मण्डला सांसद ने मीडिया, सोशल मीडिया की खबरों और जिले के विभिन्न संगठनों द्वारा चल रहे ज्ञापनों के दौर की जानकारी से भी गडकरी को अवगत कराया.