मंडला। राजस्थान की सीमा से आया टिड्डियों का दल मध्यप्रदेश के कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका है. टिड्डियों के दल ने अब मण्डला जिले की नैनपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों की तरह अपना रुख मोड़ लिया है, हालांकि फसल का सीजन नहीं होने के चलते यह दल किसानों का कोई नुकसान नहीं कर पाया है. लेकिन टिड्डियों का दल नदियों के किनारे और कछार वाले क्षेत्रों में उगाई गई सब्जियों को नुकसान पहुंचा सकता है.
मण्डला जिले की नैनपुर तहसील में प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से डटा हुआ है. किसान ग्रामीण इलाके में पहुंचते ही थाली मंजीरा बजा कर इन्हें भगा रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक यह दल एक जगह पर नहीं रुक रहा है. नैनपुर एसडीएम ने बताया कि, टिड्डी दल ग्रामीणों द्वारा पुतर्रा, कन्हार गांव, भैंसवाही में देखा गया. जहां से यह दल डोभी गांव की तरफ बढ़ रहा है. प्रशासन पूरी तरह से इन पर नजर रखे हुए है. जरूरत पड़ने पर दवा के छिड़काव की भी पूरी व्यवस्था की गई है.