मंडला। मध्यप्रदेश के 30 जिलों को कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है, जिसमें मंडला भी शामिल है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बेपरवाह होकर बंद को बेअसर बनाने में जुटे हैं. दरअसल मंडला जिले के बम्हनी बंजर में सरस्वती स्कूल के प्रबंधक ने न केवल स्कूल खोला बल्कि अपने स्टॉफ को बुलाकर उनसे स्कूल में पेपर वर्क करा रहे थे.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस को देखकर शिक्षक दूसरे के घर में छुप गए. पुलिस ने सभी टीचरों को समझाकर स्कूल को बंद कराया. इस दौरान स्कूल प्रबंधन रिकॉर्ड निकालने की बहानेबाजी करता नजर आया. जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने सभी संस्थाओं को 25 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है. कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.