मंडला। जिले में अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद शुरू हुई बारिश के बीच एक जहरीला करैत सांप नैनपुर तहसील के निवारी ग्राम पंचायत के एक मकान में घुस गया. इस दौरान खाना बना रही महिला ने उसे फ्रिज के नीचे जाते देखा और घर के सदस्यों को आवाज लगाई, जिसके बाद सूचना मिलने पर सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट ओम प्रकाश सिंह जेबार मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया.
काफी खतरनाक होता है करैत
पकड़ने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक यह सांप बिल्कुल भी ठंड बर्दाश्त नहीं करता और गर्मी की खोज में घरों में घुसता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के सांप को मारने की कोशिश न करें क्योंकि यह बहुत खतरनाक हो सकता है और जरा सी चूक भारी पड़ सकती है. वहीं बिना ट्रेनिंग इन्हें पकड़ने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए.