ETV Bharat / state

इंदौर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत, प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH SPECIAL INDORE

डॉ. अम्‍बेडकर नगर(महू) से बलिया के मध्य दोनों दिशाओं में बलिया - डॉ. अम्‍बेडकर नगर महू- बलिया कुंभ स्‍पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

Special train will run from Mhow to Prayagraj
महू से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 7:41 PM IST

इंदौर: जनवरी 2025 में प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए इंदौर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महू) से बलिया के मध्य दोनों दिशाओं में बलिया - डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महू)- बलिया कुंभ स्‍पेशल ट्रेन का संचालित करने का फैसला किया है. यह स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी.

स्पेशल ट्रेन का किया जाएगा संचालन

रेलवे द्वारा कुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन के अलावा आईआरसीटीसी भी एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस तरह प्रदेश के श्रद्धालुओं को कुंभ जाने के लिए दो ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा डिमांड बढ़ने पर मंडल कुछ और अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू कर सकता है.

महू से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन (Etv Bharat)

यह रहेगा शेड्यूल

यह कुंभ स्‍पेशल ट्रेन 22 और 25 जनवरी 2025 तथा 8 और 22 फरवरी 2025 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर महू से दोपहर 01.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 07.15 बजे बलिया पहुंचेगी. वहीं वापसी में बलिया से ट्रेन 23 एवं 26 जनवरी 2025 तथा 9 एवं 23 फरवरी 2025 को रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.30 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर महू पहुंचेगी.

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए चलाई जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, झाँसी, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर सिटी सहित निर्धारित स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

इंदौर: जनवरी 2025 में प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए इंदौर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महू) से बलिया के मध्य दोनों दिशाओं में बलिया - डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महू)- बलिया कुंभ स्‍पेशल ट्रेन का संचालित करने का फैसला किया है. यह स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी.

स्पेशल ट्रेन का किया जाएगा संचालन

रेलवे द्वारा कुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन के अलावा आईआरसीटीसी भी एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस तरह प्रदेश के श्रद्धालुओं को कुंभ जाने के लिए दो ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा डिमांड बढ़ने पर मंडल कुछ और अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू कर सकता है.

महू से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन (Etv Bharat)

यह रहेगा शेड्यूल

यह कुंभ स्‍पेशल ट्रेन 22 और 25 जनवरी 2025 तथा 8 और 22 फरवरी 2025 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर महू से दोपहर 01.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 07.15 बजे बलिया पहुंचेगी. वहीं वापसी में बलिया से ट्रेन 23 एवं 26 जनवरी 2025 तथा 9 एवं 23 फरवरी 2025 को रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.30 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर महू पहुंचेगी.

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए चलाई जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, झाँसी, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर सिटी सहित निर्धारित स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.