मण्डला। कोतवाली थाने की महिला स्टाफ ने स्कूली बच्चियों में घटने वाले अपराधों की रोकथाम और जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें छात्राओं को नशे के साथ ही छेड़खानी, घरेलू हिंसा की घटनाओं से बचने और सावधान रहने को लेकर जानकारी दी गई.
कार्यक्रम के दौरान महिला स्टाफ ने छात्राओं को बताया कि स्कूल के बाहर रास्ते में खड़े युवकों के छेडखानी और कमेंट करने पर उनकी शिकायत अपने शिक्षकों को और सीधे थाने में जाकर करे. साथ ही मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए छात्राओं को आश्वस्त भी किया.
इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर नोट करवा कर आवश्यकता होने पर उस पर शिकायत करने को कहा. इसके अलावा स्कूली बच्चों में तेजी से फैल रहे नशे की आदत को देखते हुए नशे के दुष्प्रभाव बताए और नशे से दूर रहने की सलाह दी.