ETV Bharat / state

पौधरोपण नर्सरी में कराया जा रहा काम, सालभर से नहीं दी गई मजदूरी - non payment of work

मण्डला के कटरा क्षेत्र में स्थित अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रोपणी में काम करने वाले मजदूरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है.

labors not being paid for their work
पौधरोपण नर्सरी के मजदूरों नहीं दी जा रही मजदूरी
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:27 AM IST

मंडला। कटरा क्षेत्र में स्थित अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रोपणी में मजदूरों से पौधरोपण का कार्य लगातार कराया जा रहा है लेकिन बीते अप्रैल माह से बहुत से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.

पौधरोपण नर्सरी के मजदूरों नहीं दी जा रही मजदूरी

पौध रोपण नर्सरी में मजदूरों से जमीन की खुदाई, जड़ो को निकालना, पन्नियों में मिट्टी भरना बीज लगाना और पौधों को तैयार कराना जैसे कार्य मजदूरों के माध्यम से कराए जाते हैं. मजदूरी करने वाले मजदूरों ने बताया कि भुगतान नहीं होने से पैसों की समस्या का संकट आ रहा है. दैनिक खर्च के साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर रोजी रोटी चला पाना मुश्किल हो रहा है.

मजदूरों की कहना है कि इस बात की शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन वे परेशानियों को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि भुगतान बजट आने के बाद किया जाएगा. अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रोपणी के प्रभारी आरपी हरदहा का कहना है कि बजट न आने के चलते मजदूरों के खाते में भुगतान नहीं हो पा रहा है जबकि लगातार इस संबंध में पत्र भी लिखे जा रहे हैं.

मंडला। कटरा क्षेत्र में स्थित अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रोपणी में मजदूरों से पौधरोपण का कार्य लगातार कराया जा रहा है लेकिन बीते अप्रैल माह से बहुत से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.

पौधरोपण नर्सरी के मजदूरों नहीं दी जा रही मजदूरी

पौध रोपण नर्सरी में मजदूरों से जमीन की खुदाई, जड़ो को निकालना, पन्नियों में मिट्टी भरना बीज लगाना और पौधों को तैयार कराना जैसे कार्य मजदूरों के माध्यम से कराए जाते हैं. मजदूरी करने वाले मजदूरों ने बताया कि भुगतान नहीं होने से पैसों की समस्या का संकट आ रहा है. दैनिक खर्च के साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर रोजी रोटी चला पाना मुश्किल हो रहा है.

मजदूरों की कहना है कि इस बात की शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन वे परेशानियों को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि भुगतान बजट आने के बाद किया जाएगा. अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रोपणी के प्रभारी आरपी हरदहा का कहना है कि बजट न आने के चलते मजदूरों के खाते में भुगतान नहीं हो पा रहा है जबकि लगातार इस संबंध में पत्र भी लिखे जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 18, 2020, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.