मंडला। कटरा क्षेत्र में स्थित अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रोपणी में मजदूरों से पौधरोपण का कार्य लगातार कराया जा रहा है लेकिन बीते अप्रैल माह से बहुत से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.
पौध रोपण नर्सरी में मजदूरों से जमीन की खुदाई, जड़ो को निकालना, पन्नियों में मिट्टी भरना बीज लगाना और पौधों को तैयार कराना जैसे कार्य मजदूरों के माध्यम से कराए जाते हैं. मजदूरी करने वाले मजदूरों ने बताया कि भुगतान नहीं होने से पैसों की समस्या का संकट आ रहा है. दैनिक खर्च के साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर रोजी रोटी चला पाना मुश्किल हो रहा है.
मजदूरों की कहना है कि इस बात की शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन वे परेशानियों को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि भुगतान बजट आने के बाद किया जाएगा. अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रोपणी के प्रभारी आरपी हरदहा का कहना है कि बजट न आने के चलते मजदूरों के खाते में भुगतान नहीं हो पा रहा है जबकि लगातार इस संबंध में पत्र भी लिखे जा रहे हैं.