ETV Bharat / state

ककैया गांव के सचिव पर महिला से छेड़खानी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Molesting Kakaiya village

मंडला जिले के ककैया ग्राम पंचायत के सचिव पर महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप है. इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Kakaiya village secretary accused of molesting woman
ककैया गांव के सचिव पर महिला से छेड़खानी का आरोप
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:45 AM IST

मंडला। देश प्रदेश की सरकारें महिलाओं की बेटियों के अस्मत की सुरक्षा को लेकर चाहे कितना भी ढोल पीट ले लेकिन हकीकत आज भी ये बंया करती है कि देश प्रदेश मे महिलाओं बेटियों की अस्मत सुरक्षित नहीं है. अभी हाल ही में हाथरस, राजस्थान और फिर मध्यप्रदेश में हुई घटनाओं के मामले थमे नहीं थे कि जिले के ग्राम ककैया में ग्राम पंचायत के अंदर ही बलात्कार की कोशिश हुई. यहां सचिव ने गांव की एक महिला की अस्मत लूटने की कोशिश की.

ककैया गांव के सचिव पर महिला से छेड़खानी का आरोप

बिछिया जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया में पदस्थ सचिव आनंद मनोहर पटेल पर आरोप है कि उसने कुछ काम से आई पोषक ग्राम की महिला को पंचायत के कमरे मे बुलाकर उससे छेड़खानी की. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो उसकी साथी महिला भी भीतर पहुंची तो नशे में धुत्त सचिव ने इस महिला से भी छेडछाड का प्रयास किया. दोनों महिलाओं की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और मामला थाना तक जा पहुंचा.

बम्हनी बंजर पुलिस के एस आई आशीष शर्मा ने बताया कि सचिव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और धारा 354 लगाई गई है, फिलहाल सचिव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

मंडला। देश प्रदेश की सरकारें महिलाओं की बेटियों के अस्मत की सुरक्षा को लेकर चाहे कितना भी ढोल पीट ले लेकिन हकीकत आज भी ये बंया करती है कि देश प्रदेश मे महिलाओं बेटियों की अस्मत सुरक्षित नहीं है. अभी हाल ही में हाथरस, राजस्थान और फिर मध्यप्रदेश में हुई घटनाओं के मामले थमे नहीं थे कि जिले के ग्राम ककैया में ग्राम पंचायत के अंदर ही बलात्कार की कोशिश हुई. यहां सचिव ने गांव की एक महिला की अस्मत लूटने की कोशिश की.

ककैया गांव के सचिव पर महिला से छेड़खानी का आरोप

बिछिया जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया में पदस्थ सचिव आनंद मनोहर पटेल पर आरोप है कि उसने कुछ काम से आई पोषक ग्राम की महिला को पंचायत के कमरे मे बुलाकर उससे छेड़खानी की. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो उसकी साथी महिला भी भीतर पहुंची तो नशे में धुत्त सचिव ने इस महिला से भी छेडछाड का प्रयास किया. दोनों महिलाओं की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और मामला थाना तक जा पहुंचा.

बम्हनी बंजर पुलिस के एस आई आशीष शर्मा ने बताया कि सचिव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और धारा 354 लगाई गई है, फिलहाल सचिव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.