मंडला। जिले की नैनपुर तहसील में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सरपंच को रंगेहाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि महिला सरपंच ने नल जल योजना के पांच लाख रूपए के कार्यों के बिल निकलवाने के लिए 25 हजार की रिश्वत मांगी थी.
नैनपुर तहसील के हीरापुर ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ महिला स्व सहायता समूह की सचिव ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. स्व सहायता समूह की सचिव सरस्वती दुबे का कहना था कि नल जल योजना में किये गए विकास कार्यों के पांच लाख रूपए के भुगतान के लिए सरपंच ने उनसे 25 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी. सचिव की शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने नैनपुर जनपद पंचायत परिसर में सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया है.
आरोपी सरपंच पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.