मंडला। रविवार को जबलपुर-मंडला राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी हैंडपंप से टकरा गई. हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और ग्रामीण बाल-बाल बच गए. जोरदार टक्कर से हैंडपंप क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते वह पिकअप गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो बैठा.
अनलॉक-1 के साथ ही वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है. वाहन चालक सरपट वाहन दौड़ा रहे हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. मामला जबलपुर-मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग का है. जहां छत्तीसगढ़ से कटहल भरकर ले जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे हैंडपंप से टकरा गया. हादसा बीजाडांडी थाना क्षेत्र के धनवाही गांव के पास का बताया जा रहा है. बता दें कि हादसे के वक्त 10 से अधिक ग्रामीण हैंडपंप पर पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पिकअप वाहन रोड छोड़कर हैंडपंप की तरफ आता दिखा, सभी ग्रामीण हैंडपंप छोड़कर भाग हुए. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हैंडपंप का हैंडल तिरछा हो गया. वहीं घटना के बाद ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि वो छत्तीसगढ़ बॉर्डर के चिल्फी से कटहल भरकर मार्केट में सप्लाई के लिए जा रहा था. उसने रास्ते में दो बार शराब पी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लिया है.