मंडला। एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ तेज धूप की तपिश लोगों की मुसीबत बन रही है. हालांकि सोमवार को दोपहर बाद मण्डला के आसपास अचानक आयी तेज बारिश से तापमान में गिरावट आ गई. वहीं लोगों को गर्मी और लू के थपेड़ों से कुछ राहत भी मिल गई. इसके पहले यहां लगातार बीते तीन दिनों से रोज ही बादलों की धमाचौकड़ी और हवाओं का तेज रुख देखा जा रहा था और दोपहर के बाद फिर बारिश ने सूरज की तपिश को कम करने का काम किया.
अचानक बदला मौसम, फिर झमाझम हुई बारिश
बता दें कि मण्डला में इन दिनों देश प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ही कोरोना और दूसरी बीमारियों का प्रकोप है. वहीं अचानक आए इस मौसम के बदलाव से और भी दूसरी बीमारियों के फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.