ETV Bharat / state

किशोरी बालिकाओं को अभियान के तहत अपनी सुरक्षा के लिए किया जा रहा जागरुक - मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह

मंडला में एक अभियान के तहत शिविर लगाकर किशोरियों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरुक किया जा रहा है. इस शिविर में जिले की कलेक्टर और आंगनबाड़ी भी मौजूद रहती हैं.

mandla
किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा के लिए किया जा रहा जागरुक
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 11:07 AM IST

मंडला। जिले में किशोरियों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायतों में किशोरी बालिकाओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जा रही है.

किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा के लिए किया जा रहा जागरुक

मंडला जिले में महिला बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा किशोरी जागरूकता शिविर के माध्यम से किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. किशोरी बालिकाओं, उनके माता-पिता और अभिभावकों से इस शिविर के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मुलाकात की और किशोरियों के साथ ही महिला सुरक्षा पर आवश्यक जानकारी दी, बढ़ती उम्र में लड़कियों के साथ होने वाले परिवर्तन और आसपास के परिवेश के बारे में जानकारी देते हुए, उन्होंने कहा कि सभी बालिकाओं को शासन-प्रशासन की मदद मिल रही है और इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 181, 1098 उपलब्ध है. कलेक्टर ने बालिकाओं से कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य, मानसिक या शारीरिक समस्या होने पर बेझिझक अपने माता-पिता को बताएं और किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को गुड और बैड टच की जानकारी होनी चाहिए. जिससे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भी अपने पालकों को इसकी जानकारी दे सकें.

किशोरी बालिकाओं को पूरे जिले में अभियान के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक परिवेश के बारे में पूरी जानकारी आंगनबाड़ियों और ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर दी जा रही है. जिससे कि किशोरी बालिका हर तरह से अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और पढ़ाई-लिखाई के माध्यम से अपना भविष्य संवार सकें.

मंडला। जिले में किशोरियों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायतों में किशोरी बालिकाओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जा रही है.

किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा के लिए किया जा रहा जागरुक

मंडला जिले में महिला बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा किशोरी जागरूकता शिविर के माध्यम से किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. किशोरी बालिकाओं, उनके माता-पिता और अभिभावकों से इस शिविर के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मुलाकात की और किशोरियों के साथ ही महिला सुरक्षा पर आवश्यक जानकारी दी, बढ़ती उम्र में लड़कियों के साथ होने वाले परिवर्तन और आसपास के परिवेश के बारे में जानकारी देते हुए, उन्होंने कहा कि सभी बालिकाओं को शासन-प्रशासन की मदद मिल रही है और इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 181, 1098 उपलब्ध है. कलेक्टर ने बालिकाओं से कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य, मानसिक या शारीरिक समस्या होने पर बेझिझक अपने माता-पिता को बताएं और किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को गुड और बैड टच की जानकारी होनी चाहिए. जिससे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भी अपने पालकों को इसकी जानकारी दे सकें.

किशोरी बालिकाओं को पूरे जिले में अभियान के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक परिवेश के बारे में पूरी जानकारी आंगनबाड़ियों और ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर दी जा रही है. जिससे कि किशोरी बालिका हर तरह से अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और पढ़ाई-लिखाई के माध्यम से अपना भविष्य संवार सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.