मंडला। जिले के पक्षिम वन मंडल के अंतर्गत बरेला वनपरिक्षेत्र की वन विभाग टीम ने तेंदुए का शिकार करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से तेंदुए के नाखून और दांत सहित अन्य वन्य जीवों के अवशेष बरामद हुए है.
उपवन मंडल अधिकारी जीके चतुर्वेदी ने बताया कि, 21 फरवरी को वनपरिक्षेत्र बरेला के अंतर्गत ग्राम किरुहपिपरिया के पास पानी में एक तेंदुए का शव वन विभाग की टीम को मिला था. जिसके कुछ दांत और नाखून गायब थे. जिसकी लगातार जांच की जा रही थी. संदेह होने पर चार लोगों को पूछताछ के लिए कार्यालय लाया गया, जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उनकी बताई गई जगह से हमने तेंदुए के दांत और नाखून बरामद कर लिए है. जिसके आधार पर वन्य जीव तेंदुए की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है.