नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पेट्रोल पंप व्यवसायी के घर से चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यवसायी अनिल नागोरी के घर से करीब एक करोड़ के सामान की चोरी हुई है. जिसका खुलासा नीमच पुलिस ने किया है. चोर व्यवसायी के घर पर खाना बनाने का काम करता था. पुलिस ने बताया कि जब भी व्यवसायी घर से बाहर जाता, तो शातिर चोर घर की खिड़कियां खुली छोड़ देता था. जिससे वह बारी-बारी से चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा. दो साल में चोरी करके वह करोड़पति बन गया.
राजस्थान का रहने वाला है रसोइया
एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि "बीते 28 दिसंबर को व्यवसायी अनिल नागोरी के घर पर अलमारी में रखे लाखों रुपये कैश, सोना चांदी और हीरे जड़ित आभूषण और बड़ी संख्या में हीरे अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिए थे. गहन छानबीन के बाद घर के रसोइए पर शक हुआ. जो राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला था. जांच के दौरान वह फरार हो गया, तो शक पुख्ता हुआ. कड़ी मशक्कत के बाद कैंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हो गया.
हीरा, सोने के गहने, नगदी सहित प्लाट की रजिस्ट्री बरामद
पुलिस को चोर के पास से अब तक 76 नग हीरे, 330 ग्राम सोने के आभूषण, अन्य कीमती आभूषण, 18 लाख रुपए नगदी, चोरी के माल से खरीदा गया एक ट्रक, एक आल्टो कार व एक प्लाट की रजिस्ट्री बरामद की गई है. इस वारदात में शामिल डूंगरपुर के ही एक अन्य शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने टीम भेजी गई है. जेवर चुराने के बाद जब रसोइया 7 दिन काम पर नहीं आया.
बीजेपी नेता ने नहीं कराया था वेरिफिकेशन
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया "दिलीप दो साल से व्यवसायी के घर काम कर रहा था. इस दौरान उसे जब भी मौका मिलता, वह पैसे चुरा लेता था. आखिरी बार 18 लाख के हीरे और सोने के आभूषण गायब थे. इससे घर वालों को उस पर शक हुआ. जब दूसरी अलमारी चेक की तो वहां से कैश गायब था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर जाता तो नकदी चुरा कर ले जाता था. जेवरात चोरी नहीं होते तो शायद घर वालों को शक नहीं होता. आरोपी को नौकरी पर रखने से पहले व्यवसायी ने उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया था." बता दें व्यवसायी बीजेपी नेता भी बताए जा रहे हैं.
- रायसेन में धान चोरी के आरोप में व्यक्ति को निवस्त्र कर पीटा, वायरल वीडियो पर पुलिस का संज्ञान
- 70 हजार की बाइक से 70 रुपए का बल्ब चोरी करने पहुंचे तीन युवक, सीसीटीवी में हुए कैद
दूसरे घरों में भी कर चुका है चोरी
वहीं इस मामले में व्यवसायी अनिल नागोरी का कहना है कि "उन्होंने किसी एजेंसी के माध्यम से उसे नौकरी पर रखा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी इसके पहले जहां काम करता था, वहां भी वह चोरी कर चुका था. उस पर केस भी दर्ज है."