ETV Bharat / state

सिंगरौली के रेस्टोरेंट में संदिग्ध हालत में मिली 2 युवकों की लाश, मौत बनी पहेली - SINGRAULI RESTAURANT DEATH MYSTERY

सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में बने एक होटल में गुरुवार सुबह तब सनसनी फैल गई जब होटल में काम करने वाले दो युवकों की संदिग्ध हालत में लाशें मिलीं.

SINGRAULI RESTAURANT DEATH MYSTERY
सिंगरोली में 2 युवकों मौत बनी मिस्ट्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 11 hours ago

सिंगरौली : गुरुवार सुबह जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां के केजीएफ रेस्टोरेंट में दो युवकों की लाश मिली. दरअसल, बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदवाली में संचालित केजीएफ रेस्टोरेंट के एक कमरे में युवकों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों इस रेस्टोरेंट में काम करते थे और कल रात खाना खाकर सोने गए थे. सुबह जब काफी देर तक रेस्टोरेंट का कमरा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांककर देखा, तो दोनों मृत पाए गए.

पोस्टमॉर्टम में पता चलेगी मौत की वजह

होटल में काम करने वाले युवकों को मृत देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि मामाल संदिग्ध माना जा रहा है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

गर्म कपड़ों के बिना सो रहे थे मृतक

एसडीओपी केके पांडे ने बताया कि केजीएफ रेस्टोरेंट में जिन युवकों की लाश मिली है, उनकी पहचान रेस्टोरेंट में ही काम करने वाले चितरंगी निवासी मिथुन बैगा और बबुंदर बैगा के रूप में हुई है. बुधवार रात सोने से पहले मृतकों ने अन्य दो लोगों के साथ बैठकर खान-पान किया था और फिर दो अलग-अलग कमरों में सोने चले गए. जब सुबह देखा गया तो कमरे में मिथुन और बबुंदर मृत पाए गए. दोनों के ऊपर गर्म कपड़े भी नहीं ते और कमरे की खिड़की भी खुली थी. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.''

एक साथ दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत होने से क्षेत्र में दहशत है और ग्रामीण मौत की वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं बरगवां पुलिस मामले में बाकी कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें -

सिंगरौली : गुरुवार सुबह जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां के केजीएफ रेस्टोरेंट में दो युवकों की लाश मिली. दरअसल, बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदवाली में संचालित केजीएफ रेस्टोरेंट के एक कमरे में युवकों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों इस रेस्टोरेंट में काम करते थे और कल रात खाना खाकर सोने गए थे. सुबह जब काफी देर तक रेस्टोरेंट का कमरा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांककर देखा, तो दोनों मृत पाए गए.

पोस्टमॉर्टम में पता चलेगी मौत की वजह

होटल में काम करने वाले युवकों को मृत देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि मामाल संदिग्ध माना जा रहा है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

गर्म कपड़ों के बिना सो रहे थे मृतक

एसडीओपी केके पांडे ने बताया कि केजीएफ रेस्टोरेंट में जिन युवकों की लाश मिली है, उनकी पहचान रेस्टोरेंट में ही काम करने वाले चितरंगी निवासी मिथुन बैगा और बबुंदर बैगा के रूप में हुई है. बुधवार रात सोने से पहले मृतकों ने अन्य दो लोगों के साथ बैठकर खान-पान किया था और फिर दो अलग-अलग कमरों में सोने चले गए. जब सुबह देखा गया तो कमरे में मिथुन और बबुंदर मृत पाए गए. दोनों के ऊपर गर्म कपड़े भी नहीं ते और कमरे की खिड़की भी खुली थी. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.''

एक साथ दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत होने से क्षेत्र में दहशत है और ग्रामीण मौत की वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं बरगवां पुलिस मामले में बाकी कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.