बैतूल: मुलताई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला का अधजला शव मिला था. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने पत्थर से कुचलकर की. आरोपी द्वारा हत्या के साक्ष्य को छिपाने के लिए घर से 6 किमी दूर खेत में शव को ले जाकर जलाया गया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पायल के आधार पर की गई शव की पहचान
बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि "पुलिस थाना मुलताई की चौकी प्रभात पट्टन क्षेत्र में 7 जनवरी 2025 को ग्राम पांढरी में शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. जिसमें पाया कि शव अधजला था. इसके साथ ही बाएं पैर में पायल देखा गया. पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर शव की शिनाख्त करने में जुट गई. इसके लिए आसपास के गांवों में गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की गई. जिसके बाद उमरी गांव निवासी 28 वर्षीय रेखा धुर्वे के रूप में उसकी पहचान की गई. मृतक रेखा धुर्वे के परिजन ने शव के हुलिये और पायल के आधार पर उसकी पहचान की."
देव पूजा को लेकर चल रहा था विवाद
रेखा के मायके पक्ष ने बताया कि वह 2 दिन से लापता थी. आखिरी बार उसकी बातचीत 5 जनवरी को हुई थी. फोन पर रेखा ने बताया था कि उसके पति प्रहलाद धुर्वे के साथ देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं, पुलिस ने जांच में पाया कि 5 जनवरी को खेत में पानी देते हुए रेखा और उसके पति प्रहलाद के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान प्रहलाद ने पत्थर से रेखा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रहलाद ने शव को बोरे में भर बाइक से 6 किमी दूर नंदलाल इवनाते नामक किसान के खेत में ले गया और जला दिया.
- शिवपुरी में महिला ने डेढ़ साल के बेटे के साथ की आत्महत्या, फोन पर पति से बोली थी 'घर नहीं जाऊंगी'
- सिंगरौली में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, रीवा डीआईजी ने खोला सेप्टिक टैंक की लाशों का राज
आरोपी की निशानदेही पर ये सामग्री जब्त
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, पत्थर, मृतक का मोबाइल, शव बांधने में प्रयुक्त रस्सी जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून से सने कपड़े भी जब्त किये गये हैं. सभी जब्त सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.