मंडला। जिले में जमीनी विवाद के चलते पिता ने पुत्र की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि टिकरिया थाना इलाके में एक पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी. प्रक्षिशु डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि टिकरिया पुलिस को डायल 100 पर सूचना मिली कि घोटखेड़ा निवासी ओमकार सिंह मसराम नशे की हालत में घर के बाहर पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर डायल 100 घोटखेड़ा गांव पहुंचा और संदिग्ध हालत में पड़े ओमकार को डायल 100 वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया है.
जहां पर डाक्टरों ने ओमकार को मृत घोषित कर दिया. इसी दौरान मृतक ओमकार सिंह की मां फागु बाई मसराम टिकरिया थाने पहुंची और बताया मृतक ओमकार शराब पीकर अपने पिता बाजारी लाल के साथ रात 11 बजे जमीन को लेकर झगड़ा कर रहा था.
उसी दौरान आरोपी पिता बजारीलाल मसराम ने अपने पुत्र ओमकार को डंडे से मार दिया जिससे वह बेहोश हो गया. तो आरोपी पिता बजारीलाल ने उसे उठाकर खेत में फेंक दिया. जिसके आधार पर थाना टिकरीया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.