मंडला। 23 दिसम्बर को जहां हर जगह किसान दिवस मनाया जा रहा है वहीं जिले में किसान खेती किसानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हे अभी तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है. खाद की कमी है साथ ही धान खरीदी का समय पर भुगतान जैसी मूलभूत समस्याएं हैं जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं.
मण्डला के किसानों की समस्याओं का कोई अंत नहीं दिख रहा है. एक तरफ फसल नुकसान की मुआवजा राशि नहीं आयी है, जिससे फसल की बोआई प्रभवित हो रही है. वहीं धान की खरीदी समय पर चालू न होने से किसानों ने अपनी उपज कम कीमत पर व्यापारी को बेच दी. किसान को खाद नहीं मिल रही और समय पर पानी भी नहीं मिल रहा. हर तरीके किसान परेशानियों से घिरा हुआ है.