मण्डला। मण्डला जिले के ग्राम ढेंको में किसानों की धान की फसल में देर रात आग लग गई. जिससे फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. किसानों ने फसल को गाहनी के लिए खरी बनाकर रखा गया था.
जिले के बम्हनी के करीब ग्राम ढेंको में जब किसान सुबह अपनी धान की फसल की खरी के पास पहुंचे तो अपनी फसल को बर्बाद होते देख सभी की आंखें भर आई. किसानों की मेहनत से उगाई गई और खेत से काटकर गाहनी के लिए इकट्ठा की गई धान की सारी फसल जलकर खाक हो चुकी थी.
शॉर्ट सर्किट से लगी फसल में आग
किसानों ने बताया कि सुबह 5 बजे उन्हें इस बात की जानकारी लगी. जिसके बाद किसानों के द्वारा फायर बिग्रेड को फोन किया गया और दमकल की टीम तो यहां पहुंची लेकिन पहली बार उसने आग पर किसी भी तरह का काबू पाने का प्रयास नहीं किया और वापस चले गए. जब दोबारा फिर से दमकल को बुलाया गया तब उसके द्वारा पानी का छिड़काव कर आग बुझाने के प्रयास किए गए. इसी बीच बिजली का तार टूट कर गिर गया और एक बार फिर शार्ट सर्किट से किसानों का रखा हुआ धान का पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा और सुबह तक पूरी फसल जलकर खाक हो गई. बता दें कि अब तक यहां शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा है और किसान अपनी ही कोशिशों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.