ETV Bharat / state

किसानों की धान की फसल में देर रात लगी आग, सुबह तक पूरी फसल जलकर खाक

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 5:07 PM IST

मण्डला जिले के ग्राम ढेंको में गाहनी के लिए खरी बनाकर रखी किसानों की धान की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है.

Farmers crop caught fire due to short circuit
किसानों की धान की फसल में देर रात लगी आग

मण्डला। मण्डला जिले के ग्राम ढेंको में किसानों की धान की फसल में देर रात आग लग गई. जिससे फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. किसानों ने फसल को गाहनी के लिए खरी बनाकर रखा गया था.

किसानों की धान की फसल में देर रात लगी आग

जिले के बम्हनी के करीब ग्राम ढेंको में जब किसान सुबह अपनी धान की फसल की खरी के पास पहुंचे तो अपनी फसल को बर्बाद होते देख सभी की आंखें भर आई. किसानों की मेहनत से उगाई गई और खेत से काटकर गाहनी के लिए इकट्ठा की गई धान की सारी फसल जलकर खाक हो चुकी थी.

Farmers crop caught fire due to short circuit
किसानों की धान की फसल जलकर खाक

शॉर्ट सर्किट से लगी फसल में आग

किसानों ने बताया कि सुबह 5 बजे उन्हें इस बात की जानकारी लगी. जिसके बाद किसानों के द्वारा फायर बिग्रेड को फोन किया गया और दमकल की टीम तो यहां पहुंची लेकिन पहली बार उसने आग पर किसी भी तरह का काबू पाने का प्रयास नहीं किया और वापस चले गए. जब दोबारा फिर से दमकल को बुलाया गया तब उसके द्वारा पानी का छिड़काव कर आग बुझाने के प्रयास किए गए. इसी बीच बिजली का तार टूट कर गिर गया और एक बार फिर शार्ट सर्किट से किसानों का रखा हुआ धान का पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा और सुबह तक पूरी फसल जलकर खाक हो गई. बता दें कि अब तक यहां शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा है और किसान अपनी ही कोशिशों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

मण्डला। मण्डला जिले के ग्राम ढेंको में किसानों की धान की फसल में देर रात आग लग गई. जिससे फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. किसानों ने फसल को गाहनी के लिए खरी बनाकर रखा गया था.

किसानों की धान की फसल में देर रात लगी आग

जिले के बम्हनी के करीब ग्राम ढेंको में जब किसान सुबह अपनी धान की फसल की खरी के पास पहुंचे तो अपनी फसल को बर्बाद होते देख सभी की आंखें भर आई. किसानों की मेहनत से उगाई गई और खेत से काटकर गाहनी के लिए इकट्ठा की गई धान की सारी फसल जलकर खाक हो चुकी थी.

Farmers crop caught fire due to short circuit
किसानों की धान की फसल जलकर खाक

शॉर्ट सर्किट से लगी फसल में आग

किसानों ने बताया कि सुबह 5 बजे उन्हें इस बात की जानकारी लगी. जिसके बाद किसानों के द्वारा फायर बिग्रेड को फोन किया गया और दमकल की टीम तो यहां पहुंची लेकिन पहली बार उसने आग पर किसी भी तरह का काबू पाने का प्रयास नहीं किया और वापस चले गए. जब दोबारा फिर से दमकल को बुलाया गया तब उसके द्वारा पानी का छिड़काव कर आग बुझाने के प्रयास किए गए. इसी बीच बिजली का तार टूट कर गिर गया और एक बार फिर शार्ट सर्किट से किसानों का रखा हुआ धान का पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा और सुबह तक पूरी फसल जलकर खाक हो गई. बता दें कि अब तक यहां शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा है और किसान अपनी ही कोशिशों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 24, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.