मंडला। शहर में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं. बावजूद इसके जब लोग घरों से बाहर निकलना नहीं छोड़ रहे, तो पुलिस विभाग ने एक नायाब तरीका अपनाया हैं. अब डॉग स्कॉड की मोना द्वारा अपील कराई जा रही हैं. शायद इसका कोई प्रभाव कर्फ्यू का उल्लघंन करने वालों पर पढ़ें.
![dog-mona-advises-people-to-stay-in-homes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-man-01-dog-ki-apeel-raw-mp10054_06052021163253_0605f_1620298973_884.jpg)
मोना दे रही लोगों को समझाइश
मोना गले में अपनी कफादारी की तख्ती लटकाए, दोनों हाथ जोड़ कर जनता से अपील कर रही हैं. लोगों को यह फर्क समझ आए कि जब मोना जैसे जानवर जरा सी समझाइश और ट्रेनिंग से इतने समझदार हो सकते हैं, तो आखिर इंसान यह क्यों नहीं समझ पर रहे हैं ?.
सोशल डिस्टेंसिंग का नायाब तरीका, ऑड-ईवन तारीख के मुताबिक घर से निकलेंगे महिला- पुरुष
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ पुलिस अमला भी सतत प्रयासरत हैं. उसके बावजूद भी कुछ लोग अनावश्यक घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने और उन्हें समझाने के लिए पुलिस ने एक नायाब तरीका निकाला हैं. नेहरू स्मारक चौक पर सूबेदार योगेश राजपूत के नेतृत्व में डॉग मास्टर बलवीर और मोना द्वारा अनावश्यक घर से बाहर घूमते लोगों को समझाइश दी जा रही हैं.