मंडला। जिले में मृत पक्षी और कौवे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार सामने आ रही कौवों की मौत के बाद प्रशासन इन पर कड़ी नजर रखे हुए है, पशु चिकित्सा विभाग एक्शन मोड पर है. तुरंत ही पक्षियों दफन करने और सैंपल भोपाल भेजने में लगा हुआ है.
जिले में गलगल पक्षी और कबूतर बम्हनी बंजर गांव में मिले, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी यहां इन पक्षियों का सैम्पल लेकर भोपाल भेजने की व्यवस्था की. वहीं मरे हुए पक्षियों को सावधानी से अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर दफन किया.
पशु चिकित्सक ने बताया कि मंडला जिले में लगातार ही पक्षियों और कौवों के मरने की जानकारी आ रही है, लेकिन ये ज्यादा संख्या में नहीं है. अब तक की सैम्पल रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि सबसे पहले बिछिया फिर नारायणगंज, निवास, बम्हनी और नैनपुर में मरे हुए कौए और दूसरे पक्षी मिल थे. जिले में कान्हा नेशनल पार्क होने के चलते जिला प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग फ्लू को लेकर ज्यादा ही सावधानी बरत रहा है.