मंडला। टिकरिया थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव के तीन से चार दिन पुराना होने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मृतक की हत्या की गई है या वो हादसे का शिकार हुआ है.