मंडला। जिले में कोरोना वायरस की रोक थाम के लिए, शासन-प्रशासन तो निरन्तर हर संभव प्रयास कर ही रहा है, जिसकी बदौलत जिले की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है. क्योंकि अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
वहीं जिले में कुछ युवा ऐसे भी हैं जो कोरोना महामारी को भगाने के लिऐ खुद के खर्चे पर हजारों लीटर सेनिटाइजर बनाकर गांव-गांव में जाकर छिड़काव कर रहें है. बताया गया है कि नारायणगंज गांव के करीब 6 युवाओं ने स्वयं के खर्चे पर हजारों लीटर सेनिटाइजर बनाया है और खुद ही स्प्रे टंकियों को अपने कंधे पे रखकर आस-पास के गांवों में जाकर वहां की गलियों में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहें हैं. वहीं युवाओं द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की क्षेत्रीय लोग सराहना कर रहें हैं.