मंडला। प्रदेश में लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांट दिया गया है, इसके बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. वहीं ग्रीन जोन में शामिल मंडला जिले में कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद्र जाटिया और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला लगातार लॉक डाउन में दी गई रियासतों के बाद नगर का भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही दुकानदारों को समझाइश दे रहे हैं कि अपनी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान की बिक्री ना करें.
मंडला जिले में अब तक कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जिसके चलते मंडला को ग्रीन जोन में रखा गया है. इसके बाद से यहां सभी तरह की दुकान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोली जा रही है. शासन प्रशासन इस दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ नजर रख रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना मास्क के कोई भी बाजार में घूमता दिखाई ना दे.
दुकानदारों को दी जा रही हिदायत
कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद्र जटिया और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला लगातार शहर की बाजारों में भ्रमण कर रहे हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. ऐसे ही कलेक्टर और एसपी ने नगर के दुकानदारों से उनकी दुकानों पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किए गए इंतजाम हो पर चर्चा की. वहीं दुकानदारों को ये भी समझाइश दी गई कि एक बार में दुकान में 5 से अधिक व्यक्ति ना हो. इसके अलावा जो भी ग्राहक चेहरे पर बिना मास्क लगाए आता है उसे सामान ना देने की हिदायत भी दी गई.
लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन
कलेक्टर ने बताया कि ग्रीन जोन होने के चलते यहां जनता को छूट तो दी गई है, लेकिन लोग इसका बेवजह फायदा ना उठाएं इसके लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बाजारों में घूम-घूम कर ये सुनिश्चित किया जा रहा है की दुकानों पर अधिक भीड़ ना लगे और लॉक डाउन के नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए.
पुलिस प्रशासन कर रहा कार्रवाई
बता दें कि लॉक डाउन में दी गई रियायत के बाद शहर की सड़कों और बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालात ये है कि मुख्य चौक चौराहों पर जाम की स्थिति भी बन रही है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और भी कड़ाई से कार्रवाई कर रहा है. साथ ही अनावश्यक घूमने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है.