मण्डला। जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ एक औषधालय सेवक 10 हजार की घूस लेता पकड़ा गया है. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने ये कार्रवाई की है. फूल सागर में पदस्थ कम्पाउंडर के आवेदन पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया.
कम्पाउंडर ने जबलपुर लोकायुक्त से इस बात की शिकायत की. औषाधालय सेवक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम द्वारा पूरी तैयारी कर छापा मारा गया और कम्पाउंडर द्वारा दी गयी घूस सहित औषाधालय सेवक सुमन्त गोस्वामी को रंगे हाथ पकड़ा, फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.