ETV Bharat / state

जंगल से भटक कर शहर में पहुंचा चीतल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - mandla news

जगल से भटक कर एक चीतल मंडला जिले की नैनपुर तहसील में पहुंच गया. जो एक एटीएम मशीन के कमरे में बैठ गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद चीतल का रेस्कयू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

Chital Strayed from the forest reached city
जंगल से भटका चीतल पहुंचा शहर
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:52 AM IST

मण्डला। जंगल से भटका एक चीतल नैनपुर पहुंच गया. चीतल एक एटीएम मशीन के कमरे में बैठा था. जब उस पर लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. जहां वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए चीतल का रेस्क्यू किया.

Chital Strayed from the forest reached city
जंगल से भटका चीतल पहुंचा शहर

वनकर्मियों ने लोगों को यह समझाया गया कि चीतल बहुत छोटे दिल का जानवर होता है और ज्यादा डर से उसकी जान भी जा सकती है इस तरह से भीड़ को हटा कर चीतल का रेस्क्यू किया गया. जंगल से भटक कर आए हुए चीतल को सकुशल पकड़ लिया, वन कर्मियों ने बताया कि जंगल करीब ही लगे होने के चलते यह चीतल रास्ता भटक कर शहर की तरफ आ गया और भय के कारण छुपने के लिए एटीएम मशीन के कमरे में घुस गया था.

मण्डला। जंगल से भटका एक चीतल नैनपुर पहुंच गया. चीतल एक एटीएम मशीन के कमरे में बैठा था. जब उस पर लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. जहां वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए चीतल का रेस्क्यू किया.

Chital Strayed from the forest reached city
जंगल से भटका चीतल पहुंचा शहर

वनकर्मियों ने लोगों को यह समझाया गया कि चीतल बहुत छोटे दिल का जानवर होता है और ज्यादा डर से उसकी जान भी जा सकती है इस तरह से भीड़ को हटा कर चीतल का रेस्क्यू किया गया. जंगल से भटक कर आए हुए चीतल को सकुशल पकड़ लिया, वन कर्मियों ने बताया कि जंगल करीब ही लगे होने के चलते यह चीतल रास्ता भटक कर शहर की तरफ आ गया और भय के कारण छुपने के लिए एटीएम मशीन के कमरे में घुस गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.