मण्डला। जंगल से भटका एक चीतल नैनपुर पहुंच गया. चीतल एक एटीएम मशीन के कमरे में बैठा था. जब उस पर लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. जहां वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए चीतल का रेस्क्यू किया.
वनकर्मियों ने लोगों को यह समझाया गया कि चीतल बहुत छोटे दिल का जानवर होता है और ज्यादा डर से उसकी जान भी जा सकती है इस तरह से भीड़ को हटा कर चीतल का रेस्क्यू किया गया. जंगल से भटक कर आए हुए चीतल को सकुशल पकड़ लिया, वन कर्मियों ने बताया कि जंगल करीब ही लगे होने के चलते यह चीतल रास्ता भटक कर शहर की तरफ आ गया और भय के कारण छुपने के लिए एटीएम मशीन के कमरे में घुस गया था.