मंडला। कोरोना की इस जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है, वहीं इसमें बच्चे भी पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में दो बच्चों ने अपनी गुल्लक में जमा किए हुए पैंसों को प्रधानमंत्री राहत कोष में सौंप दिए.
मंडला नगर की सिंह वाहिनी वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यूथ पालक संपर्क कार्य के दौरान वार्ड के निवासी शिरीष अग्रवाल के 2 बच्चों ने अपनी गुल्लक में पैंसे जोड़े थे. जिनसे वह अपने खेलने के लिए खिलौने लेना चाह रहे थे, लेकिन इन बच्चों ने अपने सारे पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिए. भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया ने बच्चों से यह गुल्लक उनके घर जाकर उनके हाथों से ली.
बच्चों का कहना था कि इस गुल्लक से जो भी रकम निकले उसे आपदा की इस घड़ी में कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष तक पहुंचाया जाएं