मंडला। छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा अब छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगों को आरोग्य सेतु पर जागरूक करते हुए नजर आएंगे, भारत सरकार के द्वारा उनसे संपर्क कर यह फिल्म बनाई गई है.
कोरोना वायरस और आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के प्रति देश की जनता को जागरूक करने भारत सरकार स्थानीय भाषा के सुपर स्टार्स की मदद ले रही है, जो अपनी भाषा मे लोगों को इस बीमारी के प्रति और आरोग्य सेतु एप के लिए जागरूक कर रहे हैं, ऐसे छत्तीसगढ़ी भाषा में छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा अब सेतु एप में इस राज्य की जनता को जागरूक करते नजर आएंगे, डेढ़ मिनट की इस फिल्म में अनुज शर्मा ने डबल रोल किया है जिसके जरिए वे सेतु बॉडीगार्ड बनकर लोगों को सचेत कर रहे हैं साथ ही इस आरोग्य सेतु एप की खासियत बता रहे हैं
बता दें कि अनुज शर्मा छतीसगढ़ के बड़े स्टार हैं और उनकी फिल्में प्रदेश के साथ ही मध्यप्रदेश के मण्डला,डिंडोरी, शहडोल के साथ ही छतीसगढ़ी भाषा से मिलती बोली जाने वाली स्थानीय भाषा वाले क्षेत्रों में देखी जाती हैं. यही वजह है कि भारत सरकार ने अनुज शर्मा को इस फिल्म में लिया है.