मंडला। चुनावी समर में देश का दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस की तरफ मंडला में सीएम कमलनाथ चार बड़ी सभाएं कर चुके हैं तो बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए सिर्फ सिने कलाकार पूनम ढिल्लन ने प्रचार किया है. यानि की कुलस्ते को संगठन की तरफ से अभी तक किसी बड़े चेहरे को मैदान में नहीं उतारा है. हालांकि हमसे बातचीत में कुलस्ते ने बताया कि पूर्व सीएम शिवराज उनके लिए बम्हमी और घुघरी में सभाएं करने वाले हैं.
मंडला संसदीय क्षेत्र में फग्गन सिंह कुलस्ते भाजपा के प्रत्याशी जरूर हैं, लेकिन संगठन के चलते अकेले नजर आ रहे हैं. नाम घोषित होने के बाद से लेकर आज दिन तक स्टार प्रचारकों की लंबी सूची जारी होने के बाद भी मंडला संसदीय क्षेत्र में अब तक नामांकन के दिन पूनम ढिल्लन के बाद कोई स्टार प्रचारक नही पहुंचा है. ऐसे में कुलस्ते अपनी सीट के लिए खुद ही मशक्कत करते नजर आ रहे हैं.
जब ईटीवी भारत ने फग्गन सिंह कुलस्ते से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने के कमलनाथ जरूर मंडला लोकसभा की चिंता कर रहे हैं. वहीं भाजपा की तरफ से कल यानी 22 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो कार्यक्रम बम्हनी और घुघरी में है इसके बाद रोड शो के माध्यम से मोहगांव, पौड़ी और निवास दौरा रहेगा, जहां शिवराज की नुक्कड़ सभाएं होंगी.
मंडला लोकसभा में खुद की तुलना में कांग्रेस के प्रत्याशी के मजबूत या कमजोर के सवाल में फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना था कि वे 7 बार से सांसद बनते आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने 7 बार नए चेहरे को उनके सामने उतारा है. कांग्रेस के पास कोई चेहरा बचा नहीं है. कुलस्ते मोदी के लहर में विकास के दम पर जीत का सहारा लेना चाह रहे हैं, लेकिन अब तय जनता को करना है कि मंडला का सिरमौर कौन होगा?