मंडला। भोमा-नैनपुर ब्रॉडगेज लाइन का में पहली बार भोमा और चिरई डोंगरी से मंडला तक ट्रायल हुआ, जिसमें ब्रॉडगेज ट्रेन फुल स्पीड ट्रेन चली. इस सीआरएस के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम आयी थी. सीआरएस टीम ने नैनपुर से भोमा तक रेलवे ट्रैक का इंस्पेक्शन किया. इसके पहले एक मार्च को चिरईडोंगरी से मंडला का इलेक्ट्रिफिकेशन सीआरएस किया.
6 साल से चल रहा अमान परिवर्तन का कार्य
नैनपुर से भोमा ब्रॉड गेज निर्माण के 6 साल बाद बड़ी रेल का ट्रायल हुआ. रेल ट्रैक की जांच करते हुए सीआरएस एके राय एवं उनके जांच दल की टीम ने बैटरी से चलने वाली ट्रॉली में बैठ कर रेलवे ट्रैक का नैनपुर से भोमा तक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भोमा से नैनपुर ब्रॉड गेज ट्रेन का ट्रायल भी हुआ.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया है.रिपोर्ट भेजने के बाद रेलवे मंत्रालय तय करेगा कि यहां कब से ब्रॉडगेज ट्रेन चलाई जाएगी
बारीकी से हुई जांच
अधिकारियों ने रेलवे पटरी के मेज़रमेंट लेने के साथ ही छोटे बड़े ब्रिज की जांचकर बारीकी से परीक्षण किया. जांच के उपरांत रिपोर्ट तैयार कर रेलवे मंत्रालय को दी जाएगी. मंत्रालय से अनुमति के बाद 6 साल के लंबे इंतजार के बाद लोगों को यात्री गाड़ी की सुविधा मिल सकेगी.