मण्डला। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर ट्रॉला और माजदा में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में माजदा चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
मण्डला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में सुबह 4 बजे रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ. नटराज होटल से 1 किलोमीटर मीटर दूर ट्रॉला और माजदा में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. माजदा चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया.
बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ये दुर्घटना हुई. साथ ही तेज रफ्तार से दोनों गाड़ियां बेकाबू हो गईं और ये हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच कर रही है.