ETV Bharat / state

मंडला: दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

मंडला में रविवार को दिल्ली से आए 21 साल के युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है.

a boy returned from delhi found corona positive in mandla
दिल्ली से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:24 AM IST

मंडला। दिल्ली से आए 21 साल के युवक की रविवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. यह युवक 18 जून को दिल्ली से रवाना होकर 19 जून को मंडला जिले के निवास ब्लॉक की ग्राम पंचायत हाथीतारा पहुंचा था, प्रारंभिक जांच के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. युवक में सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर उसका सैंपल 20 जून को कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट 21 जून की देर रात्रि को पॉजिटिव प्राप्त हुई है. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उक्त युवक के ग्राम हाथीतारा पहुंच गए हैं.

प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शासन के दिशा-निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं. कलेक्टर ने सीएमएचओ को युवक के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है.

इसके सहित जिले में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 4 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक युवक मृत्यु उपरांत कोरोना पॉजेटिव निकला था. आज की तारीख में पूरे जिले में सिर्फ एक ही युवक कोरोना पॉजिटिव है.

मंडला। दिल्ली से आए 21 साल के युवक की रविवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. यह युवक 18 जून को दिल्ली से रवाना होकर 19 जून को मंडला जिले के निवास ब्लॉक की ग्राम पंचायत हाथीतारा पहुंचा था, प्रारंभिक जांच के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. युवक में सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर उसका सैंपल 20 जून को कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट 21 जून की देर रात्रि को पॉजिटिव प्राप्त हुई है. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उक्त युवक के ग्राम हाथीतारा पहुंच गए हैं.

प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शासन के दिशा-निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं. कलेक्टर ने सीएमएचओ को युवक के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है.

इसके सहित जिले में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 4 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक युवक मृत्यु उपरांत कोरोना पॉजेटिव निकला था. आज की तारीख में पूरे जिले में सिर्फ एक ही युवक कोरोना पॉजिटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.