ETV Bharat / state

मण्डला: आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर झुलसे, 2 मवेशियों की भी मौत - hospital Mandla

मण्डला में आकाशीय बिजली गिरने से 4 मजदूर झुलस हो गए. वहीं जिले के चनवारा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत भी हो गई.

मण्डला
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 2:52 PM IST

मण्डला। आकाशीय बिजली गिरने से यहां 4 लोग झुलस हो गए. घटना बिछिया विकासखंड के हर्रा टिकुर गांव की बताई जा रही है. सभी घायलों को फौरन अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आकाशीय बिजली से 4 लोग झुलसे

जानकारी के मुताबिक मजदूर ट्रैक्टर से ईंट भट्ठे से ईटें भरने जा रहे थे, इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बादल गरजने के साथ ही बिजली कड़कने लगी. खराब मौसम को देखते हुए ये सभी पेड़ के किनारे खड़े हो गए. इसी समय बारिश शुरू हो गई और अचानक बिजली गिरने से 4 लोग झुलस गए.

सभी घायलों को रामनगर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं बिछिया विकासखंड के चनवारा में बिजली गिरने से 2 बैलों की भी मौत की खबर सामने आई है.

मण्डला। आकाशीय बिजली गिरने से यहां 4 लोग झुलस हो गए. घटना बिछिया विकासखंड के हर्रा टिकुर गांव की बताई जा रही है. सभी घायलों को फौरन अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आकाशीय बिजली से 4 लोग झुलसे

जानकारी के मुताबिक मजदूर ट्रैक्टर से ईंट भट्ठे से ईटें भरने जा रहे थे, इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बादल गरजने के साथ ही बिजली कड़कने लगी. खराब मौसम को देखते हुए ये सभी पेड़ के किनारे खड़े हो गए. इसी समय बारिश शुरू हो गई और अचानक बिजली गिरने से 4 लोग झुलस गए.

सभी घायलों को रामनगर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं बिछिया विकासखंड के चनवारा में बिजली गिरने से 2 बैलों की भी मौत की खबर सामने आई है.

मण्डला

Slag--mp_mdl_bijli.giri.07.06.19.

तेज गर्मी के बाद अचानक मौषम बदलने से अलग अलग गिरी आकाशीय बिजली,5 घायल और दो बैलों की मौत

दामिनी की धमक,और हवाओं के बेग का कहर कहीं टूटे पेड़ तो कहीं ओले गिरे,टीन और छप्पर भी उड़ा ले गयी पवन

मण्डला जिले के मौसम ने अचानक से ऐसा मिजाज बदला की कहीं हवाओं से पेड़ गिरे तो कहीं बिजली,जानकारी के अनुसार निवास क्षेत्र में तूफान से घरों की छत उड़ी तो ओले भी बड़े आकार में गिरे,मंडला शहर के आसपास भी पेड़ गिरने की सूचना है जिसके चलते विद्युत व्यवस्था कई घण्टों से बाधित है।वहीं बिछिया विकास खंड में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोग घायल हो गए,घटना रामनगर के करीब हर्रा टिकुर गाँव की है।जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूर बह्मनी बंजर ईंट भट्ठे से ईंट भरने जा रहे थे इसी समय अचानक मौसम खराब हो गया और बादल गरजने के साथ ही बिजली कड़कने लगी,खराब मौसम को देखते हुए ये सभी पेड़ के किनारे खड़े हो गए इसी समय बारिश चालू हो गई और अचानक बिजली इनसे कुछ दूर गिरी जिसके चलते 5 लोग घायल हो गए,जिनमे से एक मामूली घायल जबकि 1 गम्भीर रूप से घायल हो गया सभी को पहले रामनगर के अस्पताल लाया गया लेकिन यहाँ उपचार की व्यवस्था न हो पाने के चलते सभी को जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ सभी का उपचार किया जा रहा है इसी तरह जिले के ग्राम किखसा टाँग थाना मोतीनाला के शिवेन्द्र मरावी पिता विक्रम मरावी उम्र 20 वर्ष पर भी आसमानी बिजली का कहर टूटा जब वह अपने ही घर के दरवाजे पर बैठे हुआ था तभी उसके आंगन में बिजली गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया मोके पर पहुची 108 की सहायता से उसे समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में भर्ती कराया गया।जहाँ उसका इलाज जारी है,बीछिया के ही चनवारा में भी बिजली गिरने से दो बैलों की मौत हो गयी इस तरह से जिले में पहली ही बारिश ने अलग अलग तबाही मचाई।
बाइट--डॉक्टर सुमित सिंगौर
बाइट--शिवेन्द्र मरावी घायल

Last Updated : Jun 8, 2019, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.