मंडला। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, शनिवार को प्रदेश में 808 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 32614 हो गई है. वहीं मंडला में एक साथ कोरोना के 14 नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के पीआरओ के मुताबिक 14 कोरोना पॉजीटिव में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इस तरह अब मंडल में कोरोन के कुल 22 हो गई है. ऐसा पहला मौका है जब मंडला में एक साथ इतने मामले सामने आए हो.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड से 2, नारायणगंज से 1, नैनपुर से 2, मंडला से 3 और निवास विकासखंड से 6 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इन मामलों के बाद मंडला जिले में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 22 हो गई है. बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम मझगांव में 30 वर्षीय पुरुष और बीजाडांडी में 25 वर्षीय महिला, नारायणगंज के डालाखापा में 16 वर्षीय युवक नैनपुर के वार्ड नंबर 5 में 29और 32 साल के पुरुष, मंडला के सरदार पटेल वार्ड में 24 साल का पुरुष, केवलारी के बम्हनी में 48 साल का पुरुष और कोरगांव गांव में 45 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव प्राप्त हुई है. इसी प्रकार निवास विकासखंड के ग्राम पिपरिया में 21 और 30 साल की महिला 9 साल का बच्चा और 21 28 और 50 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मंडाला की कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना वायरस कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने जिले वासियों से कोरोना वायरस के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील भी की है.
प्रदेश में 32 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या
पूरे प्रदेश में शनिवार को 808 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 32614 हो गई है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 876 हो गया है. 668 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 22969 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8769 मरीज एक्टिव हैं.