खरगोन। जिले के उमरखली में खारक बांध फुल होने के बाद शनिवार को हुई तेज बारिश से नदी उफान पर आ गई है. इस दौरान मरखली से ड्यूटी कर लौट रहे एक युवक के बहने से युवक की मौत हो गई है, घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को ढूंढकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है.
दरअसल मामला जिले के उमरखली गांव का है जहां पुल निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं पुराने पुल पर तेज बहाव खारक नदी का पानी उफान पर था. इसी दौरान भगवानपुरा जनपद में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र वर्मा ड्यूटी के बाद अपने गांव श्रीखंडि लौट रहा था, उस समय पुल पर तेज बहाव होने से बाइक सवार पानी में बह गया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालकर मामले को जांच में लिया है. बहरहाल साफ़ तौर पर बात की जाए तो आजादी के बाद से अब तक उमरखली गांव के पास खारक नदी का उफनता पानी लोगों की जान का दुश्मन बना बैठा है.